जागो कब तक खुम्भ्करण बने रहोगे
जागो कब तक कुम्भकरण बने रहोगे. मुझे तो लगता है की सिवनी जिले के निवासी समझ ही गए होंगे ये बात यहाँ पर किस लिए लिखी गई है. संसद सीट दे दिए , संभाग तो बनेगा नहीं, यह तय है कोई बात नहीं सिवनी के निवासी है ही दानवीर कर्ण लेकिन क्या कोई अपने पुरखो की सम्पति को दान में दे देता है शायद नहीं ......?
मुद्दे की बात है की देश को गुलाम बना कर, आज़ादी और गुलामी का फर्क समझाने वाले विदेशियों से जब हम आज़ादी पा सकते तो यहाँ तो हमे अपनों को ही ये बताना है की आखिर सिवनी जिले के वाशिंदों के लिए 4way का क्या महत्त्व है. और इसके लिए जिले के १-१ नागरिक को अपना कर्तव्य समझना होगा . ये लड़ाई महज कुछ लोगो या किसी संघठन की नहीं बल्कि सभी उन सभी जिले के नागरिको की है जो अपने भविष्य को कुछ दे कर जाना चाहते है.
जागो कब तक कुम्भकरण बने रहोगे. मुझे तो लगता है की सिवनी जिले के निवासी समझ ही गए होंगे ये बात यहाँ पर किस लिए लिखी गई है. संसद सीट दे दिए , संभाग तो बनेगा नहीं, यह तय है कोई बात नहीं सिवनी के निवासी है ही दानवीर कर्ण लेकिन क्या कोई अपने पुरखो की सम्पति को दान में दे देता है शायद नहीं ......?
मुद्दे की बात है की देश को गुलाम बना कर, आज़ादी और गुलामी का फर्क समझाने वाले विदेशियों से जब हम आज़ादी पा सकते तो यहाँ तो हमे अपनों को ही ये बताना है की आखिर सिवनी जिले के वाशिंदों के लिए 4way का क्या महत्त्व है. और इसके लिए जिले के १-१ नागरिक को अपना कर्तव्य समझना होगा . ये लड़ाई महज कुछ लोगो या किसी संघठन की नहीं बल्कि सभी उन सभी जिले के नागरिको की है जो अपने भविष्य को कुछ दे कर जाना चाहते है.
No comments:
Post a Comment