Friday, August 13, 2010
पिपली लाइव .. एक प्रश्न ---खवासा चेक पोस्ट
क्या भ्रष्टाचार को उजागर करना या पैसा कमाना आपका उद्देश्य है?
हम लोग भी ऐसी सत्यता के विषय मैं आपसे जानना चाहते हैं की भ्रष्टाचार की जड़ जब गाजरघास की तरह पनप रही है तो क्या आप इस भूमिका मे सहभागी होंगे. हमारे जैसा आम आदमी जिसकी आप बात करते हो क्या उसको उजागर करने की क्षमता आप मे है या आप सिर्फ मनोरंजन के माध्यम से पैसा कमाना जानते हैं. क्यों फिर जनता को फिल्म के माध्यम से झूठी दिलासा देना चाहते हैं. आप क्या इस सिस्टम को बदल सकते हो? क्या आप प्रदेश और देश के विकास मैं भ्रष्टाचार को समाप्त कर सकते हो? क्या आप का दायित्व नहीं बनता की भ्रष्टाचार ख़तम होना चाहिए ? क्या आप किसी भी नेशनल चैनल में फिल्म का प्रमोशन कर के फिल्म का व्यवसायिक दोहन नहीं कर रहे हो?
अगर दिल्ली में किसी लड़की का मर्डर होता हाई या दिल्ली में बारिश के कारण सडकों पर पानी भर जाता है या मुंबई में कुछ भी हो वो न्यूज़ चैनलों की hedline बन जाती है. ................. परन्तु मध्य प्रदेश के छोटे से जिले सिवनी के खवासा बार्डर में मण्डी, सेल टेक्स की मिलीभगत से करोड़ों रुपये का चुना शासन को लगाया जा रहा है | इस विषय में चेक पोस्ट में पदस्थ आधिकारी एक मोटी रकम देकर आर. टी. आई. बनकर खवासा में आता है आज तो आम जनता भी कहने लगी है की आर टी ओ मलाईदार विभाग है .
इस खाबासा बार्डर पर परिवहन विभाग , मण्डी , सेलटेक्स विभाग , द्वारा सील लगा एक टोकन ट्रको को दिया जाता है जिसको दिखाकर ट्रक पास कर दिए जाते है ....
.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment